यूपी में ‘जमानत घोटाला’; मेरठ स्टांप हेराफेरी के आरोपी ने तैयार कर दिए 2 फर्जी दरोगा और एक वकील
राष्ट्रीय जजमेंट
मेरठ : स्टांप घोटाले के आरोपी अक्षय गुप्ता ने जेल की काल कोठरी से बाहर आने के लिए हैरान करने वाली साजिश रच डाली. उसने 6 फर्जी जमानती, 1 फर्जी वकील और फर्जी 2 दरोगा भी तैयार कर लिए. हालांकि पुलिस की सूझबूझ उसकी यह तरकीब काम नहीं आई. पुलिस ने बुधवार को इस पूरे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया. पकड़े जाने पर आरोपी खुद को छिपाता नजर आया. मीडिया से कहा-हमें क्यों फेमस कर रहे हो.
Comments are closed.